उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायतों में एकाउंटेंट कम डाटा एण्ट्री आपरेटर की भर्ती || पंचायत सहायक ||

 



जी हां आपने सही सुना है, हाल ही में कैबिनेट मैं हुए फैसले से प्रदेश में एक और नया पद श्रजन हो गया है. जिसका नाम ग्राम सचिव यानी कि अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर रखा गया इनकी नियुक्ति उत्तर प्रदेश की हर एक न्याय पंचायत में होगी !

58,189 ग्राम पंचायतों में एकाउंटेंट कम डाटा एण्ट्री आपरेटर की भर्ती.



प्रदेश की 58,189 ग्राम पंचायतों में एकाउंटेंट कम डाटा एण्ट्री आपरेटर के पदों पर जल्दी ही भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी । हाल ही में कैबिनेट के निर्णय के बाद अब हर ग्राम पंचायत में इस पद के लिए गांव के स्थानीय बेरोजगारयुवा को ही अवसर दिया जाएगा । इस पद पर भर्ती के लिए कोई केन्द्रीयकृत प्रक्रिया नहीं होगी बल्कि प्रत्येक ग्राम पंचायत अपने स्तरपरही इस पद के लिए चयन करेगी । गांव के बेरोजगार कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त युवा के हाईस्कूल व इण्टरकी परीक्षा के कुल प्राप्तांक के प्रतिशत को दो से भाग देने पर जिसके सर्वाधिक अंक आएंगे उसका साक्षात्कार के आधार पर चयन कर लिया जाएगा । इस पद पर चयनित युवा को छह हजार रुपये मासिक का भुगतान दिया जाएगा । इसका वेतन ग्राम पंचायत अपने बजट से ही देगी । चयनित व्यक्ति पब्लिक फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम और पंचायतीराज विभाग के अन्य पोर्टल को संचालित करेगा । इसी ग्राम सचिवालय में बीसी सखी भी बैठेगी जो ग्रामीण के बैंक खातों का आधार कार्ड के आधार परसंचालन करवाएगी।


1 अगस्त से होने वाले इस आवेदन का ब्यौरा निम्न प्रकार है:- 

पद का नाम :-  पंचायत सहायक अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर 

सूचना का दिनांक :-  21 जुलाई 2021 

नियुक्ति :-  ग्राम पंचायत 

वेतन  :-   ₹6000 मासिक 

आवेदन की तिथि :-  1 अगस्त से 14 अगस्त 

आवेदन आमंत्रित करने की तिथि :-  28 जुलाई से 31 जुलाई 

स्थान :-  उत्तर प्रदेश

Side :- panchayatiraj.up.nic.in


कार्य :-  जितने भी सरकारी न्याय पंचायत के कार्य होंगे उनको पंचायत सहायक करेंगे इसके लिए प्रशासन की ओर से लैपटॉप या कंप्यूटर दिया जाएगा पंचायत लोगों को तहसील ब्लॉक मैं ना जाना पड़े इसीलिए सरकार ने यह फैसला लिया है


Check UPSSSC PET EXAM STATUS :-  CLICK HERE 





Thanks 🙏🙏🙏

Post a Comment

0 Comments